HOW TO GET YOUR TARGET (अपने लक्ष्य को कैसे प्राप्त करे)

स्वामी विवेकानन्द के अनुसार -
"उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य ना प्राप्त हो जाये |"   
अगर हमे किसी लक्ष्य को प्राप्त करना है , तो हमें उसके लिए जीना है,उसके बारे में ही सोचना है ,उसके लिए योजना बनानी (planning )है |
जर्मन कवि (German poet) गेटे ने कहा है कि
 "जहाँ भी तू है ,पूरी तरह वही ही हो.. " | 
इस पंक्ति में बहुत गहरा अर्थ छुपा है | किसी भी काम को सिर्फ एक बार में "एक ही बार में "पूरा करो | मतलब यही कि जो भी काम  में हो, उस पर अपनी  सारी शक्ति लगा दो | उस काम का रिजल्ट  क्या होगा यह मत सोचो | इस तरह काम करो कि उसे ख़त्म करने के बाद यह नहीं सोचना पड़े, कि मैं इसे और अच्छे तरह से भी कर सकता था | मतलब यही है कि आप अपना 100 प्रतिशत (100  percent ) दो | 
चाहे आप क्रिकेट खेल रहे हो तो इस तरह से खेलो कि उसके अलावा कुछ और ना सोचो | या फिर मोबाइल में गेम भी खेल रहे हो तो उसमें भी 100 प्रतिशत  (100  percent ) दो |

आप किसी काम को कर रहे हो तो सिर्फ और सिर्फ उसे ही करो | इस बात को ऐसे समाज सकते है कि आप अपना समय ( time ), शक्ति ( energy ) उस चीज को दे ही रहो हो तो फिर अपना सोच, विचार भी उसमे ही पूरी तरह से इस्तेमाल करो | 

आज के इस अत्यधिक प्रतियोगी  ज़माने ( Highly Competitive) मे अपनी मेहनत को अलग- अलग चीजो में फैलाने से हम अपनी शक्ति को बर्बाद ही कर रहे है, जिससे  हमे सफल होने मे मुश्किल होगी | लेकिन उस मेहनत को एक ही कार्य मैं लगा दो,तो आपको सफल होने से कोई रोक नहीं सकता है | 

   

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Dusre hamare baare main kya sochenge (What others will think of you)...

Motivational Quotes on SUCCESS

Life After Quarantine