Dusre hamare baare main kya sochenge (What others will think of you)...

अधिकतर लोगों को अपनी image की बहुत चिंता होती है |कहा भी  जाता है कि "Your first impression is the last impression"| मतलब कि आप को किसी व्यक्ति से पहली बार  मिलने  पर उसके बारे मैं अंदाजा हो जाता है  |इसलिए यह जरुरी है कि हम सामने पहली बार किसी से मिलने पर अपने बारे में सकारात्मक(POSITIVE) छवि प्रस्तुत करे|   बहुत बार हम यही सोचते रहते है कि लोग हमारे बारे मे क्या सोचते होंगे | लेकिन सच यह है कि सामने वाला भी यही सोच रहा होगा कि आप उसके बारे मे क्या सोचते है |
            लोग दूसरो के बारे मे पहले ही धारणा बना लेते है | उदाहरण के लिए -अगर कोई व्यक्ति सरल और शांत स्वाभाव वाला  है तो सामने वाले  को वैसा ही समझेगा | अगर दूसरा व्यक्ति इससे विपरीत स्वाभाव का हुआ तो उसके व्यवहार से पता लग जाएगा |  तो पहली बार मिलने पर आपको अपनी सही छवि ही प्रस्तुत करना चाहिए  |
माया अंगेलिओ ने सही कहा है -
“एक अच्छी पहली मुलाकात के बाद, हो सकता है लोग यह भूल जाएं कि आपने उस समय क्या-क्या बातें की, हो सकता है लोग यह भूल जाएं कि उस समय आपने क्या-क्या कार्य किये लेकिन लोग यह कभी नहीं भूल सकते कि उस समय आपने उन्हें कैसा महसूस कराया।”          

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

HOW TO GET YOUR TARGET (अपने लक्ष्य को कैसे प्राप्त करे)

Motivational Quotes on SUCCESS