HOW TO GET YOUR TARGET (अपने लक्ष्य को कैसे प्राप्त करे)

स्वामी विवेकानन्द के अनुसार - "उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य ना प्राप्त हो जाये |" अगर हमे किसी लक्ष्य को प्राप्त करना है , तो हमें उसके लिए जीना है,उसके बारे में ही सोचना है ,उसके लिए योजना बनानी (planning )है | जर्मन कवि (German poet) गेटे ने कहा है कि "जहाँ भी तू है ,पूरी तरह वही ही हो.. " | इस पंक्ति में बहुत गहरा अर्थ छुपा है | किसी भी काम को सिर्फ एक बार में " एक ही बार में "पूरा करो | मतलब यही कि जो भी काम में हो, उस पर अपनी सारी शक्ति लगा दो | उस काम का रिजल्ट क्या होगा यह मत सोचो | इस तरह काम करो कि उसे ख़त्म करने के बाद यह नहीं सोचना पड़े, कि मैं इसे और अच्छे तरह से भी कर सकता था | मतलब यही है कि आप अपना 100 प्रतिशत (100 percent ) दो | चाहे आप क्रिकेट खेल रहे हो तो इस तरह से खेलो कि उसके अलावा कुछ और ना सोचो | या फिर मोबाइल में गेम भी खेल रहे हो तो उसमें भी 100 प्रतिशत (100 percent ) दो | आप किसी काम को कर रहे ...